Random Video

Jammu Kashmir Accession day 2020: 73 साल पहले Kashmir का India में ऐसे हुआ था विलय | वनइंडिया हिंदी

2020-10-26 34 Dailymotion

October 26 marks the occasion of successful accession of Jammu and Kashmir to India, and the ruling Modi government has announced grand celebrations across the Valley this time.

पाकिस्तानी सेना के समर्थन से 24 अक्टूबर 1947 को हजारों कबायली पठानों ने कश्मीर में हमला कर दिया था। हरि सिंह की सेना ने कबायलियों से लड़ाई की। लेकिन दो दिन के बाद भी हरि सिंह की फौज पिछड़ने लगी। इसके बाद हरिसिंह ने भारत से मदद मांगी। नेहरू पाकिस्तान के कबायलियों से मुकाबले के लिए भारतीय सेना को फौरन कश्मीर भेजना चाहते थे. माउंटबेटन ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया. उन्होंने महाराजा से पहले विलय के कागजों पर दस्तखत करा लेने को कहा। उनका साफ कहना था कि बिना कानूनी विलय के वह ब्रिटिश अफसरों को भारतीय सेना के साथ नहीं जाने देंगे. 26 अक्टूबर को वीपी मेनन को जम्मू में महाराजा के पास फिर से भेजा गया. वहां मेनन से उनसे विलय पत्र पर दस्तखत कराया और दिल्ली आ गए.

#JammuKashmir #HariSingh #OneindiaHindi